अमरावती/दि.16– स्थानीय विभागीय संदर्भ सेवा रुग्णालय (सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल) अमरावती में गर्दन के मनके की शस्त्रक्रिया यशस्वी पूर्ण की गई. विहाला जि. अमरावती के रहनेववाले रुग्ण 45 वर्षीय पुरुष हैं. इस मरीज की पहले भी शस्त्रक्रिया हुई थी. किंतु उन्हें ठीक से चलना भी नहीं हो पाता था. ऐसे में मरीज सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में आया. उनके सभी प्रकार के जांच करने उपरांत ऑपरेशन का निर्णय किया गया. शस्त्रक्रिया लगभग 4 घंटे चली. अब मरीज की दशा बेहतर है.
शस्त्रक्रिया जटिल थी. विभागीय संदर्भ सेवा रुग्णालय के तज्ञ डॉक्टर्स , वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे , आर यम ओ डॉ.हिवसे के मार्गदर्शन में न्यूरोसर्जन डॉ.अभिजीत बेले, डॉ.अमोल ढगे,डॉ.स्वरूप गांधी, बधीरीकरण तज्ञ डॉ. बालकृष्ण बागवाले, डॉ.नंदिनी देशपांडे अधिसेविका , चंदा खोडके,माला सुरपाम के मार्गदर्शन में इंचार्ज सिस्टर दिपाली देशमुख, अपेक्षा वाघमारे, संजय शिंदे, विजय गवई, अविनाश राठोड,अभिजित उदयकर आदि का ऑपरेशन में योगदान रहा.