19 को लॉ कॉलेज का अमृत महोत्सव
सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति भूषण गवई के हाथों होगा शुभारंभ
* पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.17- देश के प्रथम कृषि मंत्री तथा शिक्षा महर्षी डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहब देशमुख द्वारा श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के जरिये स्वातंत्र्यपूर्व काल में वर्ष 1946 के दौरान अमरावती में विधि महाविद्यालय की स्थापना की गई थी, ताकि पश्चिम विदर्भ जैसे पिछडे क्षेत्र के विद्यार्थियों को विधि पाठ्यक्रम की उच्च शिक्षा मिले. इस महाविद्यालय की स्थापना हुए वर्ष 2021 में 75 वर्ष पूर्ण हो चुके है. इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय का अमृत महोत्सव आयोजीत करने के साथ ही पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन तथा महाविद्यालय की नई इमारत के निर्माण का भुमिपूजन आगामी 19 दिसंबर को आयोजीत किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के पूर्व छात्र तथा सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति भूषण गवई द्वारा किया जायेगा. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वर्षा देशमुख द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, आगामी 19 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख की अध्यक्षता में आयोजीत इस अमृत महोत्सव समारोह में नागपुर हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति पुष्पा गणेडीवाला, पूर्व न्यायमूर्ति प्रदीप देशमुख, पूर्व न्यायमूर्ति विजय आचलिया तथा राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित रहेंगे. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, समारोह के उद्घाटक न्या. भूषण गवई सहित सभी प्रमूख अतिथि इसी विधि महाविद्यालय के पूर्व छात्र है. ऐसे में इन सभी गणमान्यों का महाविद्यालय व संस्था की ओर से विशेष सत्कार किया जायेगा. इसके साथ ही इस पत्रकार परिषद में प्राचार्या डॉ. वर्षा देशमुख द्वारा डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं समाज के प्रति दिये जा रहे योगदान के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. इस पत्रकार परिषद में संस्था के सचिव शेषराव खाडे, कार्यक्रम के सहसचिव डॉ. प्रकाश दाभाडे व अमरावती वकील संघ के अध्यक्ष एड. महेंद्र तायडे उपस्थित थे.