अमरावती

नरसम्मा महाविद्यालय में चर्चासत्र का आयोजन

नये राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति प्रारुप को स्वीकारना जरुरी - मुकुल कानिटकर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – स्थानीय नरसम्मा महाविद्यालय के श्रोतागृह में हाल ही में राष्ट्रीय शैक्षणिक नियोजन 2020 व शैक्षणिक संस्था चालकों की भूमिका विषय पर चर्चासत्र का आयोजन किया गया था. संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर भोंदू की अध्यक्षता में आयोजित चर्चासत्र में प्रमुख अतिथि के रुप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विदर्भ प्रांत सह-संघचालक चंद्रशेखर राठी उपस्थित थे. इस समय प्रमुख वक्ता भारतीय शिक्षा मंडल के अ.भा. संगठन मंत्री मुकुल कविटकर (नागपुर) थे.
चर्चासत्र में नये राष्ट्रीय शैक्षणिक नियोजन की समीक्षा लेते समय कानिटकर ने मातृभाषा से शिक्षा, संशोधन क्षेत्र में विकास, आंतर शाखीय अभ्यासक्रम व विद्यार्थियों में कौशल्य निर्माण इन चार विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए.इस समय नामांकित शैक्षणिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व्दारा उपस्थित किए गए प्रश्नों के मुकुल कानिटकर ने उत्तर दिए. चर्चासत्र में श्री शिवाजी शिक्षण संस्था, भारतीय विद्या मंदिर, सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय, गणेशदास राठी संस्था,अस्मिता विद्या मंदिर,नूतन विदर्भ शिक्षण मंडल, विद्याभारती शिक्षण संस्था, युवाशक्ति सामाजिक व शैक्षणिक संस्था, श्री समर्थ शिक्षण संस्था आष्टी, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, पोटे एजुकेशन इंन्स्टिट्युट,धामणगांव एजुकेशन सोसाइटी आदि नामांकित संस्था व उनके पदाधिकारी बड़ी संख्या में सहभागी हुए.
चर्चासत्र की शुरुआत में मान्यवरों के हाथों दीप प्रज्वलन किया गया. संचालन श्रीमती नरसम्मा संस्था के प्रा. सुनील पाठक ने व आभार प्रदर्शन संस्था के उपाध्यक्ष प्रा. रविन्द्र खांडेकर ने किया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक व चर्चासत्र का आयोजन नरसम्मा शैक्षणिक संस्था के सचिव मंगेश महाजन व्दारा किया गया.

Related Articles

Back to top button