अन्य शहरअमरावती

शहर की मतदाता सूची में करने की आवश्यकता

युवक कांग्रेस ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

चांदुररेल्वे/दि.18-चांदूर रेलवे नगर परिषद अंतर्गत मतदाता सूची में अनेक सुधार करने हेतु शुक्रवार को युवक कांग्रेस महासचिव परीक्षित जगताप के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में कहा गया है कि, चांदुर रेलवे नगर परिषद क्षेत्र में 17 मतदान केंद्र आते हैं, पिछले लोकसभा तथा विधानसभा निवडणूक में मतदाताओं को अनेक समस्या का सामना करना पड़ा. अनेक मतदाताओं के घर के सीमित मतदान केंद्र होने के बावजूद उन का नाम दूसरे मतदान केंद्र पर होने के चलते उन्हें शहर के दूसरे मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करना पड़ा. ठीक उसी तरह अलग-अलग जगह के मतदाताओं को दूसरे मतदान केंद्र पर एक ही जगह जाकर उन्हें मतदान करना पड़ता है. उदाहरण के तौर पर मतदान केंद्र क्रमांक 94 जो कि सुभाष स्कूल अमरावती रोड पर है यहां के मतदाताओं को डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित रेलवे स्टेशन के मतदान केंद्र पर जाना पड़ता है, ऐसी स्थिति में मतदाता मतदान करने नहीं जाते ,और मतदान होने का प्रतिशत कम होता है. ऐसी अनेकों समस्या का सामना शहर के मतदाताओं को करना पड़ता है. जिसके लिए 2019 में शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से मतदाता सूची में बदलाव करने हेतु तत्कालीन जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन उस समय मतदान सूची में बदलाव करने की प्रक्रिया नहीं हो सकती थी. लेकिन इस समय निवडणूक आयोग द्वारा मतदाता सूची बदलाव करने की प्रक्रिया चालू रहने के चलते चांदूर रेलवे शहर मतदाता सूची में बदलाव करने हेतु आज ज्ञापन दिया गया. ताकि आने वाले समय में मतदाताओं को समस्या निर्माण ना पडे. ज्ञापन देते समय युवा कांग्रेस महासचिव परीक्षित जगताप, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास सूर्यवंशी, पूर्व नगर अध्यक्ष निलेश सूर्यवंशी, प्रभाकर वाघ, तहसील अध्यक्ष तथा पंचायत समिति सदस्य अमोल होले, हर्षल वाघ, सतपाल वरठे, सुमित सरदार, देवानंद खुणे, अनीस सौदागर, शहजाद सौदागर, सतीश देशमुख, रूपेश पुडके के साथ अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button