नांदगांव पेठ/दि.14 – श्री संत संताजी जगनाडे महाराज ने बौध्दिक ताकद के बल पर संत तुकाराम महाराज के प्रेरणादायी अभंग फिर से लिखकर समाज को दिशा देने का कार्य किया है. इसलिए कहा जाता है कि संताजी के कारण ही बचे तुकाजी. तुकाराम महाराज को अभंग के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाने का कार्य संताजी महाराज ने किया है. यह विचार आज की युवा पीढी ने आचरण में लाना चाहिए यह समय की जरुरत है. यह विचार ही समाज को बचा सकते है, ऐसा प्रतिपादन पूर्व जिला परिषद सदस्य व शिवसेना नेता नितीन हटवार ने किया.
हाल ही में तेली समाज संगठन अमरावती की ओर से संत काशिनाथ बाबा सभागृह में श्री संताजी जगनाडे महाराज की जयंती का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में संताजी जगनाडे महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर तथा दो मिनीट मौन रखकर अभिवादन किया गया. इस समय अध्यक्ष के रुप में नितीन हटवार तथा प्रमुख अतिथि के रुप में स्व. हिराबाई गुल्हाने चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष व भाजप नेता विवेक गुल्हाने, तेली समाज संगठन के जिलाध्यक्ष किशोर साखरवाडे, पत्रकार मंगेश तायडे, अमोल व्यवहारे, संगठन के तहसील अध्यक्ष रमेश साकोरे, एकनाथराव चोपकार, सोमेश्वरराव साकोरे, महादेवराव गभने तथा समाज के प्रतिष्ठित नागरिक मारोतराव वंजारी, गणेश वंजारी आदि मंच पर उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष किशोर साखरवाडे ने अपने प्रास्ताविक भाषण में अखिल तेली समाज संगठन की जानकारी देते हुए द्गअहंकार सोडा व समाज जोडाद्घ , ऐसा आह्वान किया. विवेक गुल्हाने ने संताजी जगनाडे महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला. मंगेश तायडे ने तेली समाज के युवकों को संताजी जगनाडे महाराज के विचार घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया.
कार्यक्रम में श्रीकृष्ण साकोरे, मोहित राजगुरे, मनोज हटवार, विजय शिरभाते, शिवा साठवणे, निलेश साठवणे, भारत वंजारी, प्रवीण गिरपुंजे, संतोष गभने, शंकरराव बारबुध्दे, राजेंद्र बारबुध्दे, सतीश हटवार, मंगेश हटवार, अंकुश साकोरे, गौरव साखरवाडे, अंकुश गभने, हरिश्चंद्र वैद्य, महादेव बानासुरे, गोविंदराव तलमले, संतोष गडेकर, आकाश हटवार, वसंतराव हटवार, गजानन सारखवाडे, त्रिशूल बारबुध्दे आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन आकाश साकोरे तथा आभार उपाध्यक्ष्य सुनील धर्माले ने माना.