अमरावती

समाज के दुर्बलों को सहायता का हाथ देने की जरुरत

पूर्व मंत्री व विधायक प्रवीण पोटे का प्रतिपादन

* मराठा सेवा संघ का मना वर्धापन दिवस, मेधावियों का हुआ सत्कार
अमरावती /दि.5- समाज में आर्थिक रुप से दुर्बल घटक के कई विद्यार्थियों व युवाओं को कई बार शैक्षणिक व व्यवसायिक कामों के लिए आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पडता है. ऐसे युवाओं को सहायता का हाथ देकर समाज के प्रत्येक घटक को मजबूत करने की जिम्मेदारी हम सभी की है. अत: समाज में सक्षम रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति ने खुद से कमजोर व आर्थिक तौर पर पिछडे रहने वाले घटक की सहायता करने की मानसिकता रखनी चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन पूर्व मंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल द्बारा किया गया.
मराठा सेवा संघ की अमरावती जिला शाखा द्बारा संघ के वर्धापन दिवस निमित्त रहाटगांव रोड स्थित जिजाउ प्रतिष्ठान के स्मृतिशेष सचिन चौधरी सभागार में मेधावियों का गुणगौरव एवं विधायक प्रवीण पोटे पाटिल की स्थानीय निधी से प्रतिष्ठान के सामने सिमेंट-कांक्रिट रास्तें का लोकापर्ण समारोह हाल ही में संपन्न हुआ. इस अवसर पर उद्घाटक के तौर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विधायक प्रवीण पोटे ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, जिजाउ प्रतिष्ठान मराठा नगरी की जगह पर विद्यार्थियों के लिए अभ्यासिका व छात्रावास का निर्माण करने हेतु वे निश्चित तौर पर प्रयास करेंगे.
मराठा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष अश्विन चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के अध्ययन विभाग विभाग प्रमुख डॉ. श्रीकांत पाटील, मनपा आयुक्त देविदास पवार, सांख्यिकी संचालनालय की उपसंचालक वर्षा भाकरे, प्रेमकुमार बोके, उपजिलाधिकारी वैशाली पाथरे, अमरावती विद्यापीठ की अधिष्ठाता डॉ. वैशाली गुडधे, मराठा सेवा संघ के राज्य उपाध्यक्ष तथा जिजाऊ कमर्शिअल को ऑपरेटिव्ह बैंक के पूर्व अध्यक्ष अरविंद गावंडे, विभागीय अध्यक्ष दिगंबर जगताप, सिंधु संशोधन संस्था के अध्यक्ष प्रा. प्रफुल्ल गुडधे, मराठा उद्योजक कक्ष के विभागीय अध्यक्ष अनिल टाले, जिलाध्यक्ष निलेश ठाकरे, उद्योजक व समाजसेवी नितीन कदम, जिजाऊ ब्रिगेड की जिलाध्यक्ष हर्षा ढोक व संभाजी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष प्रा. मनिष पाटील आदी गणमान्य उपस्थित थे.
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी गणमान्यों के हाथों जिजाउ पूजन व जिजाउ वंदन करते हुए दीप प्रज्वलन किया गया. जिसके उपरान्त इस कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं व 12 वीं के सैकडों मेधावी छात्र-छात्राओं का गणमान्यों के हाथों सन्मानचिन्ह, गौरव पत्र व वृक्ष देकर सत्कार किया गया. इस आयोजन हेतु समूचे जिले से मराठा समाज के छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक बडी संख्या में उपस्थित थे. इस समय मराठा सेवा संघ के 33 वर्ष के कार्यकाल पर आधारित शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई. इस आयोजन की सफलता के लिए प्रकाश राऊत, प्रदीप अंधारे, चंद्रकांत मोहिते, मनोज सोलंके, जयंत इंगोले, शरद बंड, रवी मोहोड, श्रीकृष्ण बोचे, राजेंद्र आढाव, मैथिली पाटील, मंजू ठाकरे, सुरेखा धर्माले, प्रतिभा रोडे, शीला पाटील, दीपक लोखंडे, महेश खोडे, मंजुषा पाथरे, अर्चना सवाई, उज्वला जुमले, सुचित्रा लहाने, श्रद्धा जुंबले, पूर्वाई पडोले, दूर्वा लबडे, मराठा सेवा संघ के हरिभाऊ लुंगे, दिनकर काले, रवींद कडू, सारंग राऊत, हेमंत गावंडे, अजय लेंडे, शरद काले, सागर सोनटक्के, श्याम मानकर, निकेश बोंडे, शुभम शेरकर, सुयोग वाघमारे, अजित कालबांडे, हरिदास उल्हे, भास्कर पवित्रकार, जिजाऊ ब्रिगेड, लहूर मयुरा देशमुख, कांचन उल्हे, मनाली तायडे, संभाजी ब्रिगेड, मराठा उद्योजक कक्ष, संगीतसूर्य केशवराव भोसले सांस्कृतीक परिषद, शिक्षणमहर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख शिक्षक परिषद, वीर भगतसिंग विद्यार्थी परिषद एवं कई सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने महत प्रयास किए.
इस कार्यक्रम में संचालन मराठा सेवा संघ के जिला सचिव संजय ठाकरे व पल्लवी यादगिरे तथा आभार प्रदर्शन जिजाऊ ब्रिगेड की जिलाध्यक्ष हर्षा ढोक ने किया.

Related Articles

Back to top button