अमरावती

क्रीडा संकुल व क्रीडा प्रबोधिनी में इन्फ्रास्ट्रक्चर बढाने की जरुरत

विधायक खोडके का क्रीडा संकुल समिति की बैठक में कथन

अमरावती/दि.28– क्रीडा वैभव रहने वाले विभागीय क्रीडा संकुल व क्रीडा प्रबोधिनी में विविध खेल एवं क्रीडा प्रकारों के शिक्षण व प्रशिक्षण तथा स्पर्धा के आयोजन की अच्छी सुविधा है. इस संदर्भ में और भी बेहतरीन नियोजन करने पर नाविण्यपूर्ण खेलों की सुविधा तथा राष्ट्रीय स्तर वाली स्पर्धाओं का आयोजन हो सकता है. इस हेतु क्रीडा संकुल व क्रीडा प्रबोधिनी में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढाए जाने की जरुरत है. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, वे खुद जिला नियोजन से निधि उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक प्रयास करेंगी.
गत रोज संभागीय राजस्व आयुक्त तथा विभागीय क्रीडा संकुल समिति की उपाध्यक्ष डॉ. निधी पाण्डेय की अध्यक्षता में विभागीय क्रीडा संकुल कार्यकारी समिति की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में विभागीय क्रीडा संकुल में सिंथेटिक ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक, शेड व इंडोअर स्टेडियम के साथ ही पेयजल एवं पर्याप्त विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराने के बारे में चर्चा की गई. साथ ही जिला क्रीडा संकुल में विस्तारित क्रीडा सेवा व प्रस्तावित निर्माणकार्य हेतु निधि की जरुरत को देखते हुए जिला नियोजन समिति की ओर से निधि उपलब्ध करवाने तथा नाविण्यपूर्ण योजना से शुटिंग रेंज, धनुर्विद्या व लॉन टेनिस जैसे खेलों हेतु अत्याधुनिक साहित्य उपलब्ध कराने हेतु डीपीसी के पास प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश विधायक सुलभा खोडके द्बारा जारी किया गया. इसके अलावा संभागीय राजस्व आयुक्त डॉ. निधी पाण्डेय ने क्रीडा संकुल में प्रथमोपचार करने की दृष्टि से स्पोर्ट्स मेडिसीन यूनिट की निर्मिति करते हुए बेड व स्ट्रेचर की व्यवस्था करने के संदर्भ में नाविण्यपूर्ण संकल्पना रखी.

Related Articles

Back to top button