अमरावती

जरूरमंत छात्रों को मिला शालेय सामग्री का उपहार

श्री ह.व्या.प्र. मंडल के चाईल्ड लाईन का उपक्रम

अमरावती/दि.10-शिक्षा हर किसी का अधिकार है लेकिन यह हर बच्चे को समान रूप से नहीं मिलेगी. नतीजा यह है कि आज भी शिक्षित समाज में कई बच्चे शिक्षा की धारा में आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे बच्चों के लिए शिक्षा और सुरक्षा के समग्र स्तर पर काम करने वाली श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की चाइल्ड लाइन ने जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का सफलतापूर्वक ध्यान रखा है. सोमवार, 18 अगस्त को मंडल के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में चाइल्ड लाइन के माध्यम से 18 वर्ष की आयु के जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूली पुस्तकें एवं शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई.
श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य एवं सचिव प्रो. डॉ. माधुरीताई चेंडके, चाइल्ड लाइन के निदेशक डॉ. नितिन काले का सहयोग एवं मार्गदर्शन मिला. कार्यक्रम का आयोजन चाइल्ड लाइन के केंद्र समन्वयक पंकज शिंगारे, टीम सदस्य अजय देशमुख, मीरा राजगुरे, सरिता राऊत, ऋषभ मुंडे, अभिजीत ठाकरे, सर्वोदय झालने, स्वयंसेवक छाया मुकाडे द्वारा किया गया.

Related Articles

Back to top button