अमरावती

नीलिमा टाके विभागीय शिक्षा मंडल की नई सचिव

अमरावती/ दि. 28 -पुणे स्थित प्राथमिक शिक्षा संचालनालय में उप संचालक के रूप में कार्यरत नीलिमा टाके (गुल्हाने) का अमरावती विभागीय शिक्षा मंडल के सचिव पद पर तबादला किया गया है. इससे पूर्व नीलिमा टाके का अमरावती विभागीय शिक्षा उपसंचालक के रूप में तबादला किया गया था, किंतु कुछ तकनीकी कारणों से वह तबादला रद्द हो गया तथा नये सिरे से उसका तबादला अब अमरावती विभागीय शिक्षा मंडल के सचिव पद पर किया गया है. नीलिमा टाके इससे पूर्व अमरावती में माध्यमिक शिक्षा के रूप में कार्यरत थी. उस समय शिक्षा क्षेत्र में अनेक उपक्रम चलाते हुए उन्होंने अपने कार्य की छाप छोडी थी. पुणे के प्राथमिक शिक्षा संचालनालय में उप संचालक के रूप में कार्यरत रहते समय ही अमरावती विभागीय परीक्षा मंडल की वे प्रभारी अध्यक्ष भी थी. शालेय शिक्षा व क्रीडा विभाग ने हाल ही में एक आदेश निकाला है तथा उनका तबादला अमरावती में विभागीय शिक्षा मंडल के सचिव पद पर किया गया है. जिसके कारण शिक्षा क्षेत्र में खुशी व्याप्त है.

Back to top button