नीलिमा ने महिला सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेस युुनिवर्स का खिताब जीता
प्रेक्षकों ने की सराहना
अमरावती/ दि. 7-कहते है कि हुनर सीखने के लिए कोई उम्र नहीं होती. ऐसे में दादी, नानी की उम्र में अमरावती की नीलिमा देशमुख ने 24 वें अंतराष्ट्रीय महिला सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेस युुनिवर्स का खिताब हासिल किया है. डिवाइन फेस ऑफ इंडिया की ओर से हाल ही में नागपुर के होटल तुली इंटर नेशनल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें 60 वर्ष की उम्र होने के बावजूद नीलिमा देशमुख ने रैफवॉक में बेहतरीन प्र्रदर्शन कर छोटे-बडों के बीच सफलता हासिल की. उनके कलागुणों को उपस्थित प्रेक्षकों ने भी सराहा. इसके पहले भी देश- विदेश में के कई कार्यक्रमों में सहभाग लिया था. इस प्रतियोगिता में भी उन्होंने मिसेस युनिवर्स का टैंग विनर क्राउन और अवार्ड हासिल किया. कार्यक्रम में उपस्थित रहिसा सिंग के हाथों उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया. फूलों की वर्षा आतिशबाजी के बीच उन्हें सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में डायरेक्टर सोनाली वर्मा, वर्षा शेलके, रश्मी तिरपुडे, रवीना दाडे आदि उपस्थित थी. नीलिमा देशमुख पहले मराठी संगीत और योगा जैसे विषयों में अमरावती युनिवर्सिटी में एमए कर चुकी है. आयटीआय के साथ ड्रेस डिजायनर का प्रशिक्षण भी उन्होंने लिया. परिवार में सभी उच्च विद्याभूषित अच्छे पदों पर कार्यरत है. उनकी इस सफलता पर सभी ओर से उनका अभिनंदन किया जा रहा है.