अमरावती
नीलकंठ बोरोले बने काशीबाई विद्यालय के प्राचार्य

येवदा/दि.5- येवदा शिक्षण संस्था द्वारा संचालित काशीबाई अग्रवाल विद्यालय व कै.भा.य.उपाख्य भाउसाहेब देशमुख कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य पद पर नीलकंठ बोराले को पदोन्नति दी गई है. इस उपलब्धि पर प्राचार्य बोराले का राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक प्रदीप लांडे, संचालक व क्रीडा विभाग प्रमुख मनोज देशमुख, रणजित देशमुख, प्रा.आनंद घुगे, प्रा. किशोर थोटे, प्रा. शंकर बुंदेले, प्रा.साकिब खान, जी.एल.देशमुख, कर्मचारी पतसंस्था की ओर से विनोद गभणे आदि ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. संचालन व आभार प्रदर्शन अमोल लहाने ने किया.