अमरावती

नीलकंठ मंडल की शोभायात्रा रही भव्य-दिव्य

शोभायात्रा में कोरकू नृत्य रहा सभी के आकर्षण का केन्द्र

* उद्योजक नरेन्द्र भाराणी के हाथों हुआ गणेश स्थापना पूजन
अमरावती-दि.1 स्थानीय बुधवारा परिसर स्थित नीलकंठ व्यायाम मंडल द्वारा संचालित नीलकंठ गणेशोत्सव मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बडी धूमधाम के साथ सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके तहत कल बुधवारा परिसर स्थित नीलकंठ मंडल द्वारा अपने प्रांगण में साकार किये गये भव्य पंडाल में विधि-विधान पूर्वक गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई. इस अवसर पर शहर के ख्यातनाम उद्योजक नरेंद्र भाराणी के हाथों गणेश प्रतिमा का पूजन किया गया. साथ ही इस अवसर पर बडी धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जो बेहद भव्य-दिव्य रही और इस शोभायात्रा के दौरान प्रस्तुत किया गया कोरकू नृत्य सभी के आकर्षण का केंद्र रहा. नीलकंठ चौक से निकली शोभायात्रा में शामिल धारणी तहसील के जांभुल गांव निवासी आदिवासी बंधुओं द्वारा प्रस्तुत कोरकू नृत्य को देखने के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर सडकों के किनारे अच्छी-खासी भीड इकट्ठा हो गई थी.
नीलकंठ मंडल में गणेश स्थापना के अवसर पर ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष डॉ. शशांक दुबे, अभिनंदन पेंढारी, पूर्व पार्षद वसंतराव साउरकर, नीलकंठ व्यायाम मंडल के अध्यक्ष प्रमोद गंगात्रे, उपाध्यक्ष विवेक बारलिंगे, राजेन्द्र गावफले, सचिव पंकज लुंगीकर, सहसचिव कृष्णा पिंपलकर, नीलेश कारंजकर, कोषाध्यक्ष विवेक गुल्हाने, नीलकंठ गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष अद्बैत साउरकर, उपाध्यक्ष अजिंक्य गुल्हाने, सचिन खडेकार, अनिकेत ढेगले, सचिव मंदार नानोटी, सहसचिव प्रीतम भोरे, कोषाध्यक्ष निहार केवले के साथ दीपक गुल्हाने, मधुकर साउरकर, राजेन्द्र शेरेकर, संजय शेरेकर समेत अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.
नीलकंठ गणेशोत्सव मंडल की शोभायात्रा में सर्वप्रथम लोकमान्य तिलक की प्रतिमा रही. उनके पीछे नीलकंठ व्यायाम स्कूल के स्काउट गाईड के छात्र रहे. पश्चात मंडल द्बारा आजादी का अमृत महोत्सव की झलक दिखाते हुए बच्चों को तिरंगा के रंग में वस्त्र परिधान करवाकर उन्हें शोभायात्रा में शामिल किया था. नीलकंठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं सफेद वस्त्र के साथ सिर पर पगडी धारण किए हुए थी. इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा, भगवान गणेश उनके समक्ष गणोरी के मोहम्मद खान महाराज की झांकी चल रही थी, जिसके पीछे हाथों में वीणा और सिर पर तुलसी वृंदावन धारण कर महिला भजनी मंडल चल रही थी. पालकी में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी. इन सबके बीच धारणी के 40 आदिवासियों का पथक रामकिसन दारसिंबे के मार्गदर्शन में कोरकू नृत्य प्रस्तुत कर रहा था. जो सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा. इसके अलावा लेझिम पथक, ढोल, संदल पथक के प्रात्यक्षिको ने भी सभी को मोहित किया. यह शोभायात्रा नीलकंठ चौक से बुधवारा मार्ग से गांधी चौक, राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, जवाहर गेट, भाजीबाजार बडा जैन मंदिर, बजरंग चौक से होते हुए नीलकंठ चौक पहुंची. यहां उद्यमी नरेद्र भारणी के हाथों आरती के साथ बाप्पा के आगमन प्रित्यर्थ आयोजित शोभायात्रा का समापन किया गया.

Related Articles

Back to top button