* शिवसेना का राजकमल चौक पर तीव्र प्रदर्शन
* कड़ी धूप में भी आए कार्यकर्ता, महिलाएं
अमरावती/दि.3- शिवसेना उबाठा के सांसद संजय राऊत के फोटो पर कालिख मल और चप्पलें मारकर शिवसेना ने जोरदार आंदोलन आज भरी दोपहर राजकमल चौक पर किया. जबर्दस्त नारे लगाए गए और कुछ देर के लिए यातायात भी रोक दिया गया था. सेना कार्यकर्ताओं में इस कदर गुस्सा था कि चिलचिलाती धूप की परवाह किए बगैर महिलाएं भी बड़ी संख्या में जोश के साथ राऊत विरोधी आंदोलन में सहभागी हुई. उन्होंने राऊत की तस्वीर पर चप्पलें मारकर अपना गुस्सा व्यक्त किया. राऊत ने पत्रकारों के सामने मुख्यमंत्री शिंदे के सांसद सुपुत्र श्रीकांत शिंदे का नाम लेते ही थूंक दिया था. जिससे शिवसेना शिंदे गट तमतमाया. राऊत के खिलाफ नीम का पत्ता कड़वा है…., या संज्याच करायचं काय, खाली मुंडक वर पाय आदि नारेबाजी भी की गई.
आज के आंदोलन का नेतृत्व जिला प्रमुख अरुण पडोले, महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, महिला आघाड़ी प्रमुख अरुणा इंगोले, युवासेना जिलाध्यक्ष प्रवीण विधाते, शहर प्रमुख आशीष ठाकरे, कामगार सेना के वेदांत ताल्हन, वृंदा मुक्तेवार, प्रीती साहू, सीमा ढोले, रश्मी डहाने, नंदा वाघमारे, शिवसेना उपशहर प्रमुख नीतेश शर्मा, पुरुषोत्तम बनसोड, मुकेश उसरे, संजय देवकर, मनोज पांडे, राजेंद्र देवडा, राजेश धोटे, गुणवंत हरणे, विलास धांदे, अल्पसंख्यक आघाड़ी के अजमत शाह, युवासेना के शुभम परलीकर, शुभम शिंदे, चंदू आठवले, शेख मुजम्मिल अंसारी, प्रथमेश बोबडे, गोपाल जाधव, विक्की लसनकर, अमित मेश्राम, आकाश खडसे, सूरज बरडे, सूरज बहादुरकर, मनोज डकरे, अखिल ठाकरे,आशीष इंगोले, युवती सेना की जयश्री चांडक आदि सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता जोशोखरोश के साथ संजय राऊत विरोधी आंदोलन में सहभागी हुए.