अमरावती

तहसील में धड़ल्ले से की जा रही नीम के पेड़ो की कटाई

प्रशासन ने साध रखी है चुप्पी

नांदगांव खंडेश्वर / प्रतिनिधि दि.११ – तहसील के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों धड़ल्ले से नीम के बड़े-बड़े पेड़ों की कटाई की जा रही है और इन पेड़ों की लकडिय़ों की टहनियों को ट्रक और टै्रक्टर के जरिए ले जाया जा रहा है. लेकिन तहसील प्रशासन की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
यहां बता दें कि एक तरफ प्रशासन की ओर से पर्यावरण बचाव का नारा देते हुए पौधारोपण करने का आह्वान किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बरसो पुराने विविध प्रजातियों के पेड़ों के प्रति दुर्लक्ष तहसील प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. तहसील क्षेत्र में आनेवाले नांदगांव खंडेश्वर, पोहरा, येणस, कंजरा इन ग्रामीण इलाकों में बरसो पुराने विविध प्रजातियों के पेड़ है. लेकिन अब इन बरसो पुराने पेड़ों को निशाना बनाना शुरू किया गया है. बाहरी लोगों द्वारा धड़ल्ले से बरसों पुराने पेड़ों की कटाई की जा रही है. यह पेड़ काटकर लोग वाहनों में भरकर चुराकर ले जा रहे है. लेकिन तहसील प्रशासन की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. प्रशासन की ओर से केवल मूकदर्शक की भूमिका निभायी जा रही है. जिससे पर्यावरण को क्षति पहुंच रही है. इस ओर वरिष्ठों से ध्यान देकर बरसों पुराने हो रहे पेड़ों की कटाई पर नकेल कसने की मांग जोर पकड़ती जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button