
* सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की कडी नजर
अमरावती/दि.3 – राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (नई दिल्ली) द्वारा देशभर के मेडीकल कॉलेजो में वैद्यकीय स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ली जानेवाली नीट यूजी-2025 की परीक्षा कल 4 मई को दोपहर 2 से 6 बजे के दौरान ली जाएगी. इसके लिए अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत 14 परीक्षा केंद्र तय किए गए है. जहां पर शहर पुलिस द्वारा सुरक्षा हेतु कडे इंतजाम किए जा रहे है.
अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के गाडगे नगर थाना क्षेत्र में 7, राजापेठ थाना क्षेत्र में 3, फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में 3 व बडनेरा थाना क्षेत्र में 1परीक्षा केंद्र परिसर में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने एवं पारदर्शक व निर्भिक वातावरण में परीक्षा होने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर दायरे वाले परिसर को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया जाएगा. जहां पर परीक्षार्थियों सहित राज्य सरकार द्वारा परीक्षा हेतु प्राधिकृत व्यक्तियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उसके साथ ही परीक्षा केंद्र परिसर के 100 मीटर दायरे वाले परिसर के भीतर टेलीफोन बूथ, झेरॉक्स मशीन, कॉम्प्युटर मशीन व खाद्यपेय पदार्थ की दुकाने भी परीक्षा शुरु होने से लेकर खत्म होने तक बंद रखी जाएंगी.
इसके साथ ही शहर पुलिस आयुक्तालय की विशेष शाखा द्वारा यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि, यह आदेश 4 मई को सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक लागू रहेगा और इसका उल्लंघन करनेवाले व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 323 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा.