अमरावती

नीट परीक्षा उत्तीर्ण सपना का सत्कार

अमरावती/दि.6– मेलघाट जैसे दुर्गम आदिवासी क्षेत्र में रहने वाली सपना सोनकलाल जावरकर द्वारा नीट परीक्षा में यश प्राप्त करने पर पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने उसका सत्कार किया. अपनत्व भरे संवाद से सपना और उसके पालक भावुक हो गये थे. सपना को पीडीएमसी में एमबीबीएस में प्रवेश मिल गया है. अपने गांव की वह पहली लड़की है जो डॉक्टर बनने जा रही है. सपना की सफलता पर यशोमति ठाकुर ने उसकी पीठ थपथपाई और आगे पढ़ाई तथा अन्य किसी आवश्यकता पर सहकार्य करने का वादा भी किया. चिखलदरा के माकला गांव में रहने वाली सपना जावरकर के घर में कोई सुख सुविधा न थी. बिजली भी नहीं होने के बावजूद अपने संघर्ष और लगन के बलबूते सपना ने नीट परीक्षा दी. 305 अंक प्राप्त कर सफलता पायी और अब वह पीडीएमसी में एमबीबीएस करेगी.

Related Articles

Back to top button