
* मूलभूत सुविधाओं की प्रकल्पग्रस्तों की मांग
अमरावती/ दि. 27-अप्परवर्धा परियोजना के बाद जिले की सबसे बडी निम्नपेढी परियोजना की तालाब का भराव आगामी जून में प्रस्तावित है. किंतु प्रलंबित स्थानांतरण के कारण इसका काम होगा या नहीं. इस प्रकार की शंका जताई जा रही. मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रकल्पग्रस्तों ने गुहार लगाई है. उनका कहना है कि ढंग से पुनर्वास होना चाहिए. 5 गांवों के आधे से अधिक परिवारों ने जगह नहीं छोडी है.
सिंचाई भवन में पालकमंत्री से भेंट
प्रकल्पग्रस्तों में पेयजल सहित पुनर्वास स्थल पर मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर पालकमंत्री से सिंचाई भवन में भेंट की. अलनगांव इस पुनवर्सित बस्ती का पालकत्व स्वीकारने का अनुरोध मंत्री महोदय से किया गया. पुनर्वास की जगह पर सभी सुविधाएं रहने पर ही वहां स्थानांतरित करने की मांग उन्होंने उपस्थित की. सरपंच गौतम खंडारे ने राज्य में अपनाए गये पुनर्वास मॉडल को यहां भी लागू करने का अनुरोध पालकमंत्री से किया.
* 5 गांव डूब क्षेत्र में
निम्नपेढी परियोजना में अलनगांव, गोपगव्हाण, हातुर्णा, कुंड खुर्द और कुड सर्जापुर यह पांच गांव डूब क्षेत्र में जा रहे हैं. उनके पुनर्वास हेतु जगह तय की गई है. किंतु मूलभूत सुविधाए बराबर नहीं होने से पांचों गांव में आधे से अधिक परिवारों ने गांव नहीं छोडा है. जिसके कारण स्थानांतरण रूक गया है.
प्रकल्प पीडितों की पांच मांगें
1. प्रति परिवार 8.26 लाख रूपए अनुदान दिया जाए
2. प्रत्येक परिवार को आवास का लाभ दें
3. प्राप्त भूखंड का सातबारा बोझ हटाया जाए
4. 52 किसानों को गुणक लागू कर फर्क की राशि दी जाएं
5. पांच गांवों में जलजीवन मिशन अंतर्गत पेय जल की व्यवस्था की जाएं.