मुख्याध्यापक टी.एफ. दहिवाडे को आदर्श शिक्षक पुरस्कार
उपेक्षित समाज महासंघ ने किया सम्मानित

अमरावती/दि.21 – स्थानीय उपेक्षित महासंघ की ओर से इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक यहां पर पूर्व मुख्याध्यापक टी.एफ दहिवाडे को फुले. आबेडकर आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सत्कार समारोह की अध्यक्षता प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में सिनेट सदस्य प्रा. प्रफुल्ल गवई उपस्थित थे. सर्वप्रथम डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन किया गया.
उसके पश्चात सम्राट अशोक विद्यालय मांजरी म्हसला के पूर्व मुख्याध्यापक को उल्लेखनीय कार्य किए जाने पर शाल, पुष्पगुच्छ तथा स्मृती चिन्ह प्रदान कर फुले.आंबेडकर आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस समय कामगार नेता श्रीकृष्णदास माहोरे, शालिनी मांडवघरे, उद्योजक सुभाष खंडारे, समाजसेवी सत्यप्रकाश गुप्ता, प्रा. जगदीश गोवर्धन, ह.भ.प. गोविंद फसाटे, संजय आठवले, वंसतराव भडके, व्यंकटराव खोब्रागडे, अनिल ठवरे, लेखक व कवि प्रा. अरुण बुंदेला उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रा. अरुण बुंदेला ने किया तथा आभार शालिनी मांडवघरे ने माना.