* जिला ग्राहक मंच ने जारी किये नोटीस
अमरावती/दि.22 – एक महिला का गर्भाशय का ऑपरेशन करते वक्त डॉक्टरों ने भारी लापरवाही की. जिससे महिला मरीज की स्थिति बिगड गई. जिसके लिए डॉ. स्नेहा राठी के अस्पताल के डॉक्टर ही जिम्मेदार है. यह शिकायत गाडगे नगर पुलिस में दर्ज करने पश्चात एड. सपना जाधव के माध्यम से राठी अस्पताल के डॉ. स्नेहा राठी, डॉ. अमित मालते, डॉ. रुपाली देशमुख के खिलाफ जिला ग्राहक मंच में 70 लाख रुपए के नुकसान भरपाई का दावा दाखिल किया गया है. जिस पर जिला ग्राहक मंच ने संबंधित तीनों डॉक्टरों को नोटीस जारी कर जवाब मांगा है.
जानकारी अनुसार भारती मोहोकार नामक महिला को 11 दिसंबर 2020 को गर्भाशय निकालने का ऑपरेशन करने के लिए डॉ. स्नेहा राठी के अस्पताल में दाखिल किया गया था. ऑपरेशन दौरान अमित मालते की लापरवाही व गलत निर्णय के कारण मरीज के मुत्राशय को गंभीर जख्म हुए. अधिक मात्रा में खुन बहा. इस दरम्यान डॉ. स्नेहा राठी व अमित मालते ने मरीज के ओटी पेट की ओपन सर्जरी करने का निर्णय लिया. लेकिन अधिक चिरा लगने से मरीज की स्थिति बिगड गई. इतना ही नहीं तो इस ऑपरेशन को कई घंटे लगे. इस दौरान ऑपरेशन के लिए लगने वाले साहित्य मरीज परिजनों से समय पर मंगाये गये. पश्चात यूरो सर्जन को बुलाकर आगे का ऑपरेशन पूर्ण किया गया. इस दरम्यान ऑपरेशन में इस्तेमाल में होने वाली कोटरी मरीज के शरीर पर ही रखने से शरीर का वह जिस्सा जल गया है. इस ऑपरेशन में हुई गलतियों के कारण मरीज को उसका भारी खामियाजा भुगतना पड रहा है. जिसके लिए राठी अस्पताल के डॉक्टर ही जिम्मेदार है. जिन्होंने इलाज का खर्च दोगुना वसूला, लेकिन मरीज को कायम व्यंग सहने को मजबूर कर दिया है. जिसके खिलाफ गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत देने पर पुलिस ने जिला शल्यचिकित्सक की रिपोर्ट के आधार पर डॉ. अमित मालते पर धारा 338 समेत विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया. वहीं भारती माहोकार ने एड. सपना जाधव के माध्यम से जिला ग्राहक मंच में 70 लाख रुपए का नुकसान भरपाई दावा दाखिल किया है.