अमरावती

भूमिगत गटर योजना के काम में लापरवाही

रास्तों से बह रहा नालियों का पानी

अमरावती/दि.28– शहर के राजापेठ परिसर में विगत 3 वर्षों से भूमिगत गटर योजना का काम शुरु है. मनमानी रुप से यह काम किया जा रहा है, जिसमें घरों की जोडणी करते वक्त सारे नियम ताक पर रखे जा रहे है. अमरावती शहर के कई क्षेत्रों में इसी प्रकार की मनमानी की जा रही है. जिससे नालियोें का गंदा पानी, लोगों के घरों के सामने इकठ्ठा हो रहा है. जिस पर ध्यान देने की मांग पूर्व पार्षद पद्मजा कौंडण्य व बलदेव बजाज ने की.
मजीप्रा के माध्यम से भूमिगत गटर योजना का काम किया जा रहा है. जिस पर देखरेख की जिम्मेदारी मनपा प्रशासन की है. लेकिन मनपा के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड रहा है. इसलिए संबंधितों पर उचित कार्रवाई की मांग भी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button