अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आवास योजना में लापरवाह अफसर नपेंगे

विधायक खोडके के प्रश्न पर मंत्री गोरे का जवाब

* अमरावती में 49940 को पहली किश्त जारी
* 6 हजार मकानों का काम प्रगति पर
अमरावती/ दि. 26- शहर की विधायक सुलभा खोडके ने प्रधानमंत्री आवास योजना फेज- 2 के लाभार्थियों के आवास का मुद्दा आज विधान मंडल के वर्तमान सत्र के अंतिम दिन तारांकित प्रश्न के माध्यम से उपस्थित किया. जिस पर ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री जयकुमार गोरे ने स्पष्ट कहा कि आवास निर्माण में कोई लापरवाही होती है अथवा भ्रष्टाचार देखा गया तो एक भी अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा. उन पर तत्काल कार्रवाई होगी. गौरे ने कहा कि अमरावती जिले में पीएम आवास चरण-2 का दिया गया टारगेट पूर्ण किया जा रहा है. पडाव दर पडाव आवास तैयार हो रहे हैं.
उन्होंने विधायक खोडके को बताया कि प्रथम, द्बितीय और तृतीय किश्त लाभार्थियों को वितरित की गई है. जिले में वर्ष 2024-25 हेतु 50886 आवास मंजूर किए गये थे. उनमें 49940 लाभार्थियों को पहली किश्त दे दी गई. 4237 लाभार्थियों को दूसरी और 1378 लाभार्थियों को तीसरी किश्त दी गई. तथापि विधायक खोडके ने सवाल उठाया कि 50 हजार लाभार्थी रहने पर भी केवल 6 हजार आवास का निर्माण हो रहा है.
सुलभा खोडके ने सदन में आरोप लगाया कि अधिकारियोें की लापरवाही से देहातों में जगह उपलब्ध रहने पर भी लोग आवास योजा से वंचित है. उन्हें आवास उपलब्ध करवाए जाने चाहिए. श्रीमती खोडके ने संबधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी की. उन्होंने कहा कि देहातों में सर्वे करवाकर लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाना चाहिए.

Back to top button