अमरावती

कचरे पर रंगोली में नेहा जोशी अव्वल

जगताप और नागरे दूसरे, तीसरे नंबर पर

कृति समिति का दावा- गंदगी की पोल खोल
अमरावती/दि.22- नागरी कृति समिति द्वारा शहर में गंदगी के आलम की पोल खोल करने आयोजित रंगोली स्पर्धा में नेहा जोशी प्रथम, मनीष जगताप द्वितीय और बंडू नागरे तीसरे नंबर पर रहे. यह घोषणा कृति समिति ने पत्रकार परिषद लेकर की. प्रेसवार्ता में समाजसेवी नितिन कदम, मुन्ना राठौड, समीर जवंजाल उपस्थित थे.
राठौड ने दावा किया कि स्पर्धा आयोजित कर शहर में गंदगी की पोल खोल की गई है. मनपा में साफ सफाई के मामले में भारी भ्रष्टाचार का आरोप कर राठौड ने कहा कि कार्रवाई केवल कागजात पर हो रही है. उन्होंने जन प्रतिनिधियों के रिश्तेदारों पर सफाई ठेके हथियाने का आरोप भी किया. कृति समिति का कहना रहा कि शहरवासियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से गंदगी के गंभीर मामले की तरफ ध्यान खींचना उनका रंगोली स्पर्धा का उद्देश्य था. वह पूर्ण हो गया. स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार घोषित किए गए हैं. उसी प्रकार स्पर्धा में भाग लेने वाले प्रत्येक को डस्टबीन दी जा रही है. समिति ने साफ सफाई की व्यवस्था जर्जर होने के कारण शहरभर में गंदगी का साम्राज्य का आरोप भी लगाया. स्प्रे, फवारणी, फॉगिंग मशीन और ब्लिचींग पाउडर का उपयोग ही बंद कर देने की बात भी उन्होंने कही.

Related Articles

Back to top button