अमरावती

राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा में नेहा कलोसिया का चयन

पार्षद सुरेखा लुंगारे ने किया सत्कार

अमरावती प्रतिनिधि/दि.3 – विदर्भ पॉवर लिफ्टिंग एसो. व बुलढाणा जिला पॉवर लिफ्टिंग एसो. के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय वरिष्ठ महिला व पुरुष पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में पीडीएमसी प्रभाग कांता नगर निवासी नेहा कलोसिया ने 63 किलोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
नेहा कि इस सफलता पर उसका चयन राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा के लिए किया गया है. नेहा की इस उपलब्धी पर पार्षद तथा भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश सचिव सुरेखा लुंगारे ने घर पहुंचकर नेहा का शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. इस समय पूर्व पार्षद राजू मसराम तथा नेहा के माता-पिता, दादा-दादी सहित परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button