अमरावतीमुख्य समाचार
नेहा शर्मा बनी सीए

अमरावती/ दि.12 – हाल ही में घोषित चार्टर्ड अकांउंटन्सी की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए नेहा नारायणकुमार शर्मा ने चार्टर्ड अकांउंटंट यानी सीए बनने में सफलता हासिल की है. नेहा शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता नारायणकुमार शर्मा व भाई रितेशकुमार शर्मा सहित अपने सभी परिजनों व गुरुजनों को दिया है. इसके साथ ही इस उपलब्धि के लिए नेहा शर्मा का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.