नेहरू युवा केन्द्र में स्वतंत्रता दिवस उत्साह से मनाया

अमरावती/दि.17 – नेहरू युवा केन्द्र अमरावती कार्यालय में 75 वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह से मनाया गया. सर्व प्रथम नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी कु. स्नेहल बासुतकर के हाथों ध्वजारोहण किया गया. सभी उपस्थितों द्वारा राष्ट्रगीत सहित झंडावदन किया गया. इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी ने उपस्थितों को मार्गदर्शन करते समय भारत को मिली स्वतंत्रता का संक्षिप्त इतिहास बताया.
इस कार्यक्रम मेेंं नेहरू युवा केन्द्र की नम्रता डोंगरे, प्रियंका पुरी, प्रिया अंबाडरे, विद्या मोहोड, करूणा वानखडे, नरेन्द्र घुरडे सहित तहसील के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मनीषा दुदंडे, इरफान शहा, कोमल कैथवास,स्नेहा पुरी, सनम अंबाडरे, सतीष वाघमारे,रमन भोवते, साक्षी केवट आदि उपस्थित थे.