अमरावती

नेहरू नगर की नादुरूस्त डीपी दो माह बाद हुई दुरूस्त

दो माह से की जा रही थी नागरिकों द्बारा शिकायत

* अमरावती मंडल में खबर प्रकाशित होने के बाद जागा प्रशासन
धारणी/ दि. 12- शहर के प्रभाग क्रमांक 9 नेहरू नगर ईदगाह मस्जिद के पीछे महावितरण कंपनी की लगी दो डीपी के दरवाजे टूटे रहने तथा विद्युत प्रवाहित वायर खुले रहने से क्षेत्र के नागरिक परेशान थे. ताकि यहां से ही क्षेत्र की जलापूर्ति कनेक्शन जोडकर की जाती रहने से यह काम जोखिमभरा था. दोनों डीपी की दुरूस्ती करने की मांग को लेकर नागरिकों द्बारा शिकायतें भी की जा रही थी. लेकिन महावितरण द्बारा कोई पहल नहीं की जा रही थी. इस संबंध में अमरावती मंडल द्बारा विस्तृत खबर प्रकाशित करते ही महावितरण कंपनी द्बारा इस डीपी को दुरूस्त कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर प्रभाग में ईदगाह मस्जिद के पीछे लगी दो डीपी से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति की जाती है. पिछले 5 साल से इस डीपी की हालत काफी खराब थी. कट आउट टूटकर दयनीय अवस्था में थे और डीपी पूरी तरह खुली थी. डीपी में लगे बिजली के तार बाहर लटके हुए थे. डीपी जहां लगी हुई है वहां परिसर के बच्चे खेलकूद करते है. बीच बस्ती में डीपी होने के कारण लोगों के लिए यह जानलेवा बनी हुई थी. एक दफा इसी डीपी में एक मवेशी का सिर कट गया था. भाग्यवश उस समय बिजली गुल रहने के कारण मवेशी की जान बच गई थी. लेकिन विद्युत प्रवाह के दौरान उसमें किसी बच्चे का खेलते समय हाथ चला गया तो बडी अनहोनी होने से इंकार नहीं किया जा सकता था. डीपी में कट आउट गिर जाने अथवा शार्ट सर्किट होने पर अनेक बार प्रभाग के नागरिकों के टीवी, फ्रीज, कूलर उड गए है. क्षेत्र की यह समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सूरज मालवीय ने भी महावितरण कंपनी के अधिकारियों को विस्तृत रूप से शिकायत की थी. लेकिन कोई पहल न होने पर क्षेत्र की इस समस्या की खबर अमरावती मंडल में प्रकाशित होते ही धारणी के उप अभियंता एम.एच.टवलारकर व वायरमेन सुनील कास्देकर ने नेहरू नगर प्रभाग पहुंचकर नादुरूस्त डीपी का जायजा लिया. समस्या गंभीर रहने से तत्काल उसकी दुरूस्ती की गई. जिससे नागरिकों ने मानसून के आगमन के पूर्व इस समस्या से निजात मिलने पर राहत की सांस ली है.

Related Articles

Back to top button