अमरावती/दि.12 – नेहरु युवा केंद्र द्बारा युवकों को समाज सेवा का अवसर दिया जाएगा. युवाओं में प्रंचड ऊर्जा का उपयोग रचनात्मक व विधायक कार्य करने के उद्देश्य से युवकों का नेटवर्क तैयार कर उनका सक्षम नेतृत्व स्वीकार कर सरकार की योजनाओं में सहभागी होने के लिए राष्ट्र निर्माण के कार्य में योगदान देने का उन्हें अवसर दिया जाएगा. राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकोें के लिए 1 अप्रैल 2021 को शैक्षणिक पात्रतता 10 पास व उम्र 29 वर्ष से कम होनी चाहिए.
राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों का चयन करते समय जो विद्यार्थी नहीं है उनका प्रमुखता से विचार किया जाएगा. उन्हें मासिक मानधन 5 हजार रुपए दिया जाएगा. चयन किए गए युवा स्वयं सेवकों को साक्षरता, स्वास्थ्य , लिंगभेद, राष्ट्रीय एकात्मकता आदि सामाजिक क्षेत्रों में अवसर दिए जाएगें. राष्ट्र सेवा व समाज सेवा करने वालो की इच्छा व जिद रखने वाले विद्यार्थी अमरावती जिले के युवक-युवती नेहरु युवा केंद्र संगठन के साइड पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन स्वीकारने की अंतिम तारिख 20 फरवरी रखी गई है सविस्तार जानकारी वेबसाइड पर उपलब्ध है. अगर किसे ऑनलाइन आवेदन भरने में अडचन आ रही हो तो ऐसे में नेहरु युवा केंद्र कार्यालय में सोमवार 15 फरवरी तक आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन दे सकते है. अधिक जानकारी के लिए नेहरु युवा केंद्र अलहबीब बिल्डिंग बियाणी चौक से सर्किस हाउस रोड अमरावती स्थित पते पर संपर्क कर सकते है. ऐसा आहवान जिला युवा समन्वयीका स्नेह बासुतकर ने किया.