अमरावती/दि.14– कला व संस्कृति संचालनालय भवन पणजी गोवा में आयोजित राष्ट्रीय सामाजिक युवा संमेलन में राज्य के विविध क्षेत्र में उल्लेखनिय कार्य करने वाले प्रतिनिधियों को मान्यवरों के हाथों सम्मानित किया गया. इनमें अमरावती जिले के 6 लोगाेंं का समावेश है.
नेहरू युवा केंद्र पणजी भारत सरकार और किल्ले पर्यटन महोत्सव व संशोधन केंद्र सिधुदुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में यह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में उद्घाटक के रूप में गोवा सरकार के मंत्री सुभाष फलदेसाई सहित कई मान्यवर मौजूद रहे. सम्मेलन में सावर्डी के पूर्व सरपंच राहुल उके को भारत भूषण पुरस्कार, नांदगाव पेठ के पत्रकार मंगेश तायडे को गुणवंत युवा पत्रकारिता पुरस्कार, अमरावती के उद्योजक अमोल चवणे को युथ सोशल आयकॉन पुरस्कार तथा जलका शहापूर के सरपंच ज्ञानदीप मुंद्रे को युवा सरपंच, ग्रामसेवक ललीत बैलमारे गुणवंत आदर्श ग्रामसेवक, अजय देशमुख को युवा उद्योजक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.