
* बडनेरा थाना क्षेत्र की घटना, जांच जारी
अमरावती/दि. 8 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत भानखेडा खुर्द गांव में रहनेवाले राजेश दामोधर वानखडे की किसी पुराने विवाद के चलते गांव में ही रहनेवाले 6 लोगों ने जमकर पिटाई की और अश्लील गालीगलौच करते हुए जान से मार देने की धमकी दी. इस मामले में राजेश वानखडे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चार महिलाओं सहित कुल 6 आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की गई है.
इस संदर्भ में राजेश वानखडे द्वारा बताया गया कि, गांव में ही रहनेवाले अमोल अंबादास नितनवरे (30) व संजय दुर्योधन नितनवरे (48) सहित अन्य आरोपियों द्वारा उनसे आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगडा किया जाता है और विगत चार-पांच दिनों से किसी न किसी बात की खुन्नस निकालते हुए आरोपियों द्वारा जानबुझकर झगडे फसाद वाली स्थिति बनाई जा रही थी. पश्चात 6 मार्च की रात 8 बजे सभी आरोपियों ने इकठ्ठा होकर राजेश वानखडे तथा उसकी पत्नी के साथ गालीगलौच करते हुए झगडा करना शुरु किया. इस समय संजय दुर्योधन ने राजेश वानखडे पर मिरची पावडर झोंका तथा तीन महिलाओं ने उसे पकड लिया. इसी समय अमोल नितनवरे ने राजेश वानखडे की पीठ और दाएं हाथ पर लोहे के पाईप से जोरदार वार किए साथ ही संजय दुर्योधन ने राजेश वानखडे को पेट्रोल डालकर जला देने की धमकी दी.
इस शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 189 (2), 189 (4), 190, 191 (2), 191 (3), 118 (1), 351 (2) व 352 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.