अवैध शराब विक्रेता को पडोसी ने उतारा मौत के घाट
लोणी पुलिस थाना क्षेत्र के वाटपूर की घटना

अमरावती – समिपस्थ लोणी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वाटपूर गांव में अवैध तरीके से शराब की विक्री करने वाले सुनील ज्ञानदेवराव बनसोड (45, वाटपूर) को उसके ही पडोस में रहने वाले पंकज कडू ने पेट में चाकू के सपासप दो वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया. यह घटना 11 अप्रैल को रात 9.30 बजे के आसपास घटित हुई. जानकारी के मुताबिक वाटपूर गांव में रहने वाला सुनील बनसोड विगत कई वर्षों से शराब की अवैध विक्री का व्यवसाय किया करता था और पंकज कडू उसके ही घर के सामने रहता है. 11 अप्रैल की रात सुनील बनसोड अपने घर के सामने बैठा हुआ था. तभी पंकज कडू उसके पास पहुंचा और चाकू निकालकर सुनील के पेट में सपासप दो घाव मारे. जिसके बाद पंकज कडू मौके से भाग गया. इस घटना में बुरी तरह से घायल सुनील को उसके परिजनों ने इलाज के लिए तुरंत ही लोणी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से स्थिति गंभीर रहने के चलते उसे जिला सामान्य अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन जिला सामान्य अस्पताल में पहुंचने तक सुनील बनसोड की मौत हो चुकी थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही लोणी पुलिस ने तुरंत जिला सामान्य अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. साथ ही वाटपूर गांव में घटनास्थल का पंचनामा करते हुए मामले की जांच करनी शुरु की. समाचार लिखे जाने तक पंकज कडू की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.