अमरावती
महाबैंक की ओटीएस योजना से शेष किसानों को नये कर्ज की आपूर्ति
अमरावती/दि.15-बैंक ऑफ महाराष्ट्र की लोणी टाकली शाखा ने कृषि एनपीए खाते के लिए लोणी टाकली में शिविर का आयोजन किया था व किसानों को बैंक के कृषि विशेष ओटीएस योजना हेतु शिक्षित किया. यह योजना कृषि सहूलियत के एनपीए कर्जदारों को आकर्षक सहूलियत खाता सेटल करने के बाद नये वित्त देती है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के झोनल मैनेजर राहुल वाघमारे, उप महाव्यवस्थापक वेंकटा नारायण, झोनल कार्यालय वसुली विभाग के मुख्य व्यवस्थापक मयूर मालू एवं लोणी टाकली शाखा के शाखा व्यवस्थापक अमोल घाटे ने संयुक्त रुप से सभी किसानों को ओटीएस का तुरंत लाभ लेने का आवाहन किया. यह योजना 31 दिसंबर तक उपलब्ध है.
अमरावती व वर्धा जिले की इस विशेष ओटीएस योजना अंतर्गत बैंकों ने पहले ही 6 हजार से अधिक ग्राहकों को नई वित्त आपूर्ति की है.
—