अमरावती

कार की चपेट में आकर नील गाय की मौत

वन विभाग द्बारा कार्रवाई कर कार कब्जे में ली

धारणी/दि.25 – कार की चपेट में आकर नील गाय की मौत हो गई. जिसमें वन विभाग द्बारा कार्रवाई कर कार को कब्जे में लिया गया. परतवाडा-अमरावती रोड पर अक्सर सडक हादसे में प्राणियों की मौत होने की वजह से पर्यावरण तथा वन प्रेमियों में चिंता व्याप्त है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 मार्च की दोपहर परतवाडा-अमरावती मार्ग पर अचानक वैगनाआर क्रमांक एमएच 40 सीए 1465 के सामने नील गाय आ गई नील गाय के अचानक सामने आने से चालक का संतुलन बिगड गया और नील गाय कार से टकरा गई. चालक भास्कर सिरसाट ने कार रोककर उपस्थित लोगों की मदद से नील गाय को सडक के किनारे किया.
दुर्घटना की जानकारी वन विभाग के रेंजर भड को दी गई. रेंजर भड वन विभाग के कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पशु वैद्यकीय अधिकारी को बुलवाया प्राथमिक उपचार के पश्चात नील गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मंगलवार की शाम नील गाय का वन विभाग द्बारा अंतिम संस्कार किया गया उसके पश्चात वन विभाग द्बारा कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई की गई.

 

Back to top button