अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

न चुनाव चिन्ह मिला, न पार्टी प्रवेश हुआ, फिर भी ‘कमल’ का प्रचार करने में जुटे राणा

मेलघाट में आदिवासियों से ‘कमल’ चुनाव चिन्ह ध्यान में रखने की विधायक राणा कर रहे अपील

अमरावती /दि.24– अमरावती लोकसभा चुनाव के लिए जिले की मौजूदा सांसद नवनीत राणा किस चुनाव चिन्ह के जरिए जनता के बीच जाएगी, यह अभी तय नहीं है. साथ ही विगत लंबे समय से चल रही चर्चाओं के अनुरुप अब तक सांसद नवनीत राणा का भारतीय जनता पार्टी में अधिकारिक तौर पर प्रवेश भी नहीं हुआ है और अब भी उनके भाजपा में प्रवेश को लेकर काफी हद तक संभ्रम बना हुआ है. लेकिन इसके बावजूद सांसद नवनीत राणा के पति व विधायक रवि राणा द्वारा आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र में अभी से ‘कमल’ चुनाव चिन्ह का प्रचार करना शुरु कर दिया गया है. जिसके तहत विधायक रवि राणा इस समय मेलघाट के गांव-गांव घुमकर वहां रहने वाले आदिवासियों से इस बार के चुनाव में ‘कमल’ के चुनावी चिन्ह को ध्यान में रखने की बात कह रहे है.

बता दें कि, जिले की सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा प्रतिवर्ष होली का पर्व मनाने के लिए आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र में रहते है और दूरदराज के दुर्गम आदिवासी गांवों में रहने वाले आदिवासियोें के साथ मिलकर होली का पर्व मनाते है. इसी के तहत इस समय भी राणा दम्पति आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र के दौरे पर है. जहां पर आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए वे अपना चुनावी प्रचार भी कर रहे है. परंतु इस समय जहां एक ओर सांसद नवनीत राणा से संबंधित जाति प्रमाणपत्र का मामला सुप्रीम कोर्ट में अंतिम आदेश हेतु लंबित है. वहीं दूसरी ओर अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि, पिछली बार निर्दलिय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडने वाली नवनीत राणा इस बार भी निर्दलिय प्रत्याशी होगी, या फिर उन्हें भाजपा द्वारा एनडीए गठबंधन के तहत अपना उम्मीदवार बनाया जाएगा. यानि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, अगर नवनीत राणा द्वारा लोकसभा का चुनाव लडा जाता है, तो उनका चुनावी चिन्ह क्या होगा. लेकिन इसके बावजूद होली मनाने के लिए अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मेलघाट पहुंचे विधायक रवि राणा ने वहां पर ‘कमल’ चुनाव चिन्ह को लेकर प्रचार करना शुरु कर दिया है. जिससे संबंधित एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

Related Articles

Back to top button