-
एक महिला समेत दो के खिलाफ अपराध दर्ज
अमरावती/दि.17 – विवाह करेगा, इस उम्मीद में मजबूरी में शारीरिक शोषण बर्दाश्त किया. अपनी जरुरीत पूरी हो जाने के बाद विवाह का प्रलोभन देने वाले ने अपने हाथ खडे कर दिये. मजबूरी में महिला को पुलिस थाने की शरण लेना पडा. महिला को प्रलोभन देकर लिये डेढ लाख रुपए भी वापस लौटाने से मना कर दिये, महिला की बेदम पीटाई भी की. जब मामला बर्दाश्त के बाहर हो गया तो फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने एक महिला समेत आरोपी अश्विन पवार के खिलाफ अपराध दर्ज किया.
फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार 20 फरवरी 2018 से 31 जनवरी 2022 के बीच महिला के साथ लगातार शोषण किया गया, ऐसा शिकायत में दर्ज किया गया है. आरोपी अश्विन पवार और शिकायतकर्ता महिला एक ही मोहल्ले में रहते है. उनके बीच पहचान थी. वर्ष 2009 में शिकायतकर्ता महिला का विवाह हुआ. पति से उसे दो बच्चे है. वर्ष 2018 में उसके पति की मृत्यु हो गई. तब से अश्विन उसके घर आता जाता था. वर्ष 2019 के जनवरी माह में अश्विन ने मैं तुझसे विवाह करुंगा, तुझे और तेरे बच्चों को भी संभालूंगा, ऐसा कहते हुए महिला को प्रपोज किया. महिला की आधार की जरुरत थी, इस वजह से महिला उसकी बात मान गई. जनवरी 2018 में आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये, आरोपी ने महिला का बार बार शोषण किया. इतना ही नहीं तो महिला ने आरोपी को डेढ लाख रुपए उधार दिये. मगर बात में महिला से विवाह करने में टालमटोल करने लगा.
आरोपी को पलंग के नीचे से खिचकर निकाला
विवाह कब करेगा, ऐसा पूछने के लिए शिकायतकर्ता महिला 28 जनवरी को अश्विन के घर गई. तब उपस्थित महिला ने अश्विन घर पर नहीं है, ऐसा बताया. परंतु अश्विन की मोटरसाइकिल चप्पल घर में दिखी. इस वजह से महिला घर में गई. अंदर झाककर देखने पर अश्विन पलंग के नीचे छिपा हुआ दिखाई दिया. पीडित महिला ने उसे खिचकर पलंग से बाहर निकाला और उधार दिये रुपए के बारे में पूछा. उस समय यहां क्यों आयी? किस चीज के रुपए ऐसा कहते हुए महिला को गालियां दी. वहा उपस्थित महिला ने अश्विन के साथ संबंध क्यों रखे, ऐसा कहते हुए गालियां दी और देख लेने की धमकी दी. इतना ही नहीं तो दोनों ने पीडित महिला को चाटे घुस्सों से बेदम पीटा.
पीडिता की आपबीती भयानक है
पीडित महिला की शिकायत पर आरोपी समेत एक महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. पीडित महिला की आपबीती भयानक है. आरोपी की खोज कर उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. उचित दिशा मे तहकीकात शुरु है.
– सोनाली मेश्राम,
सहायक पुलिस निरीक्षक, फ्रेजरपुरा