अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

न ताला टूटा ना दरवाजा, फिर भी 4 लाख के गहने गायब

बैंक मैनेजर के घर में हुई चोरी, वेंटीलेटर से चोर ने किया भीतर प्रवेश

* नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के आसिम नगर की घटना
अमरावती/दि. 10 – शातीर चोर घटना को अंजाम देने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते है. नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के आसिम नगर में रहनेवाले एक बैंक मैनेजर के बंद मकान के न ताले टूटे और ना दरवाजा टूटा, फिर भी घर में से 4 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए. आज दोपहर को यह चोरी की घटना प्रकाश में आने के बाद जब पुलिस अधिकारियों के दल ने घटनास्थल का जायजा किया तब शातीर चोर ने घर के वेंटीलेटर से भीतर प्रवेश किया रहने की बात ध्यान में आई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के आसिम नगर अपना बेकरी के पीछे वहीद पार्क में रहनेवाले सैयद समीर सैयद अमीर (36) यह राजापेठ के प्रिमीयम बैंक में कोऑपरेशन मैनेजर है. वह बैंक के किसी काम से कल रात पुणे गए है. घर में पत्नी और दो बेटे रहने से सैयद समीर की पत्नी घर को ताला लगाकर पडोस में ही रहनेवाले अपने भाई के घर चली गई थी. आज दोपहर 1 बजे के दौरान वह अपने दोनों बेटो के साथ घर पहुंची और ताला खोलकर घर में प्रवेश किया तब उसे अलमारी खुली हुई और सारा सामान अस्तव्यस्त पडा हुआ दिखाई दिया. सैयद समीर की पत्नी ने तत्काल अपने भाई को घटना की जानकारी दी. पश्चात नागपुरी गेट पुलिस को सूचित किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए थानेदार हनुमंत उरलागोंडेवार व सहायक आयुक्त अरुण पाटिल अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे. जायजे के दौरान घर से 5 तोला सोना और 100 ग्राम चांदी चोरी हुई है. पुलिस ने श्वान पथक व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी घटनास्थल बुलाया. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

 

Back to top button