अमरावती

धारणी के फिरोज को नेपा पुलिस ने लगाई हथकडी

एमपी का बोरवन तालाब भूसंपादन घोटाला

  • 42 लाख रुपए फर्जी खाता खोलकर वितरित किये

धारणी/दि.23 – धारणी की सीमा पर बांधे गए बोरवन चौखंड्या तालाब के लिए भूसंपादित की गई जमीन का मोबदला मामले में करोडों रुपयों का घोटाला हुआ हेै. जिसमें 42 लाख रुपए फर्जी लोगों को नकली खाता खोलकर वितरित किये जाने की बात जिलाधिकारी के जांच में सामने आयी है. इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई हैं. आरोपी में प्रमुखता से डेढतलाई के इम्तिया समेत तत्कालीन एसडीओ विशा वाधवानी भी आरोपी है. धारणी का फिरोज खान भी सहआरोपी है. उसे नेपा पुलिस ने धारणी से गिरफ्तार करने से मेलघाट में जबर्दस्त सनसनी मची हुई है.
मध्यप्रदेश के बोरवन तालाब में जमीन गए हुए लाभार्थियों की सूची में फिरोज का भी नाम है. उसके बैंक खाते में 9 लाख रुपए आने की जानकारी बैंक के खाते की जांच में सिध्द हुई है. जिससे धारणी से फिरोज को पकडा गया है. फिलहाल फिरोज नेपा नगर पुलिस की हिरासत में है. उल्लेखनीय है कि बोरवन तालाब में संपादित की गई किसानों की सूची में फर्जी नाम शामिल कर एसडीओ विशा वाधवानी के साथ ही अन्य 9 लोगों ने भूसंपादन घोटाला करने का आरोप हैं. कुल 9 लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरु हुई हैं. इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी इम्तिया, धारणी का फिरोज, पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ स्वतंत्र उम्मीदवार के रुप में खडे संजय मावस्कर, तुकईथड सहकारी सोसायटी का प्रबंधक अशोक नागलपुरे तथा होमगार्ड सचिन वर्मा को गिरफ्तार किया है. विशा वाधवानी फिलहाल झाबुआ जिले की डेप्यूटी कलेक्टर है और वह फरार है. एक खबर के अनुसार बोरवन तालाब घोटाले में धारणी के फिरोज समेत अन्य लोगों का समावेश है या नहीं, इस बाबत नेपा नगर पुलिस जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button