चाचा पर कुल्हाडी से जानलेवा हमला करने वाला भतीजा गिरफ्तार
नांदगांव पेठ के ग्राम पिंपरी की घटना
* खेती को लेकर चल रहा था विवाद
अमरावती/ दि.14– नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पिंपरी में खेती को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने चाचा के पर कुल्हाडी से जानलेवा हमला कर फरार हो गया था. इस मामले में प्रमोद महल्ले की आँख में मिर्च झोंककर हमला करने वाले भतीजे स्वप्नील महल्ले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अदालत ने आरोपी स्वप्नील को 16 मार्च तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है.
जानकारी के अनुसार नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के पिंपरी मार्ग पर महल्ले नामक एक परिवार के दो भाईयों की खेती ह ै. दोनों परिवार में खेती को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर पिंपरी स्थित खेत में प्रमोद महल्ले के बीच विवाद हो गया. आरोप यह भी लगाया था कि विवाद के दौरान प्रमोद महल्ले की आँखों में उसके भतीजे स्वप्नील महल्ले ने मिर्च पावडर झोंक दिया. उसके बाद कुल्हाडी से सिर पर वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. प्रमोद घायल अवस्था में जैेसे तैसे अपने घर पहुंचे. उनके बेटे ने नांदगांव पेठ पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने फरार स्वप्नील राजेंद्र महल्ले ने दफा 308 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की. इस दौरान नांदगांव पेठ के थानेदार प्रवीण काले को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नांदगांव पेठ के पुलिस दल ने स्वप्नील महल्ले को गिरफ्तार कर लिया.