भानजे ने मामा को लगाई 14 लाख की चपत
मामा के एकाउंट से अपने एकाउंट में रकम की ट्रांसफर
* बीमारी के दौरान किए गये भरोसे का उठाया गलत फायदा
अमरावती/दि.7 -स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाले 64 वर्षीय व्यक्ति को उसके ही भानजे द्बारा करीब 14 लाख रूपए की चपत लगाए जाने का मामला उजागर हुआ है. जिसके चलते पुलिस ने ऋग्वेद सुनील साठे (24, वैकंयापुरा) के खिलाफ धोखाधडी व जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मध्यवर्ती कारागार के पास अप्रीतम कॉलोनी में रहनेवाले मुकुंद श्रीराम हिरूलकर विगत कुछ समय से बीमार चल रहे थे. जिसके चलते रिश्ते में उनका भानजा रहनेवाला ऋग्वेद साठे उनकी जरूरत का पूरा सामान लाकर दिया करता था. साथ ही उनका बैेंक एकाउंट भी संभाला करता था. परंतु 6 माह पहले हिरूलकर की बीमारी के चलते मौत हो गई. इसके बाद उनकी पत्नी अपने पति के बैंक एकाउंट में रहनेवाला बैलेंस चेक करने के लिए बैंक कार्यालय पहुंची तो एकाउंट में पैसे काफी कम दिखाई दिए. जिसके बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि हिरूलकर के एकाउंट से करीब 13 लाख 66 हजार रूपए ऋग्वेद साठे ने अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे. इस बारे में पूछने पर ऋग्वेद साठे ने रकम लौटाने की बात तो कही. लेकिन रकम को वापिस नहीं लौटाया. जिसके चलते इस मामले को लेकर फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने भादंवि की धारा 406 व 420 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच करनी शुरू कर दी हैं.