-
खेती के विवाद में उतारा मौत के घाट
अमरावती/दि.13 – धारणी तहसील के मोथाखेडा गांव में खेती विवाद में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी. यह घटना रविवार को सामने आयी. पुलिस ने हत्यारे भतीजे को हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार धारणी पुलिस थाना क्षेत्र के मोथाखेडा गांव में रहने वाले कमलसिंग गुलाबसिंग मोरे व उसके भतीजे अनारसिंग जगन मोरे के बीच आपसी मतभेद हुआ था. अनारसिंग के पिता जगन, कमलसिंग व अन्य दो भाईयों ने मध्यप्रदेश के खरगोन में स्थित पैतृक खेती बेच दी थी. उस खेती के प्रत्येकी 20-20 हजार रुपये चारों भाईयों ने लिये थे. कुछ दिनों पहले जगन मोरे का निधन होने के बाद अनारसिंग ने खेती के पैसे नहीं मिलने की जानकारी देते हुए अपने चाचा कमलसिंग के साथ शराब पीकर झगडा करना शुरु किया. शनिवार की शाम अनारसिंग ने अपने चाचा कमलसिंग के साथ विवाद कर उसके सिर पर लाठी से हमला कर दिया. इस बीच ग्रामवासियों ने बीच बचाव करते हुए दोनों के बीच हुए विवाद को शांत किया. घायल अवस्था में घर में सोने के लिए गए कमलसिंग ने सिर पर लगी चोट के बारे में किसी को नहीं बताया और रातभर दर्द को सहन किया. इसी दरमियान गांव में अलग रहने वाले कमलसिंग के बेटे को पडोसी महिला ने घटना की जानकारी दी. कमलसिंग का बेटा अपने पिता के घर पहुंचा. इस समय कमलसिंग घायल अवस्था में पडा हुआ था. उसे उपचार के लिए वाहन से धारणी उपजिला अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतावस्था में ही उसे उपजिला अस्पताल में लाया गया और यही से गांव के पुलिस पाटील व बेटे ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत गांव पहुंचकर अनारसिंग को हिरासत में लिया. मामले की जांच आईपीएस गोैहर हसन, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र बेलखेडे सहित धारणी पुलिस कर रही है.