अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एनईटी पेपर लीकः केंद्र सरकार के खिलाफ छात्रों ने की नारेबाजी

कई संगठनों ने राजकमल चौक पर किया आंदोलन

अमरावती/दि.22- गड़बड़ीयों के चलते भले ही यूजीसी नेट परिक्षा रद्द की गई हो, पर इस परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर जीस तरह की चिंजे उजागर हो रही है, वह अभिभावक और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. देश के 24 लाख विद्यार्थी को सरकार पर भरोसा है की हमारा भविष्य खराब ना हो. लेकिन जैसे जैसे जांच एजेंसिया इस मामले को देख रही है. उसमें परत दर परत मामले में नया मोड आ रहा है. नीट परीक्षा में गडबडी होने के चलते आज स्थानीय राजकमल चौक पर विद्यार्थियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की. इस आंदोलन में विद्यार्थियों के साथ ही अनेक संगठन के पदाधिकारी भी मौजुद थे.
रात-दिन मेहनत करके इमानदारी से विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं. ऐसे में परीक्षा पेपर लीक होना यह मामला अत्यंत गंभीर है. इमानदार मेहनतकश बच्चों केभविष्य के साथ खिलवाड़ है. इस मामले में गंभीरता से सरकार ने एक्शन लेना चाहिए और जिम्मेदारी के तौर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का इस्तीफे की मांग इस समय की गयी. केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं। छात्रों का भविष्य हमारे लिए महत्वपूर्ण है. राजकमल चौक पर केद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस्तीफा दों, छढअ को बर्खास्त किया जाए, जहां हो रहा करोंड़ों में पेपर लीक, पहले छएएढ लीक, अब णॠउ-छएढ और कितने होंगे पेपर लीक जैसे भी नारे लगाए गए. इस समय नवजागरण मनीषी व क्रांतिकारी समिती, एनएसयुआई सहित आजाद समाज पार्टी के मुख्य महासचिव मनिष साठे, प्रदेश प्रवक्ता किरण गुडधे, जिलाध्यक्ष सनी चव्हाण, शहर अध्यक्ष विपुल चांदे, लक्ष्मण चाफलकर, संजय गडलिंग, रवी बागडे, वासुदेव पात्रे, धम्मापाल पिलावन, सुरेश रामटेके, महेंद्र गायकवाड, अतुल गायगोले, धम्मापाल मेश्राम, मयुर जाधव आदि सहित अनेकसंगठन व पार्टी चे पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित
थे.

Related Articles

Back to top button