अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा में नेताजी बोस व बालासाहेब ठाकरे जयंती मनाई

अमरावती/दि.24-नेताजी सुभाषचंद्र बोस व बालासाहेब ठाकरे की अवसर पर अमरावती महानगरपालिका में माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किय गया. इस अवसर पर मनपा के अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख व शिल्पा नाईक के हाथों हाथों नेताजी सुभाषचंद्र बोस व बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. राष्ट्र पुरुष-महापुरुषों की जयंती मनाते समय उनका जीवनचरित्र (अल्प परिचय) दर्शाने वाला फलक लगाने के आदेश सरकार ने निर्गमित किए है. इसके अनुसार दोनों महापुरुषों का जीवनचरित्र दर्शाने वाला फलक लगाया गया. मनपा के कॉन्फरन्स हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ.मेघना वासनकर, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, उपायुक्त योगेश पिठे, मुख्यलेखापरिक्षक श्यामसुंदर देव, मुख्यलेखाधिकारी दत्तात्रय फिस्के, शहर अभियंता ईश्वरनंदा पनपालिया, सहायक आयुक्त भुषण पुसतकर, सिस्टीम मॅनेजर अमित डेंगरे, उद्यान अधिक्षक श्रीकांत गिरी, कार्यालय अधिक्षक नंदकिशोर पवार, महानगरपालिका के महासचिव प्रल्हाद कोतवाल, संजय दारव्हेकर, प्रमोद मोहोड, भुषण खडेकार, शिवा फुटाणे, विजय आवारे, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रमक दौरान नेताजी सुभाषचंद्र बोस की वेशभूषा में उपस्थित सर्जेराव गलपट ने सुभाषचंद्र बोस की जीवनी पर आधारित गीत प्रस्तुत किया.

Back to top button