अमरावती

नेताजी सुभाषचंद्र बोस और बालासाहब ठाकरे जयंती मनाई

अमरावती प्रतिनिधि/दि.23 – स्थानीय केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में आज रासेयो के माध्यम से नेताजी सुभाषचंद्र बोस और बालासाहब ठाकरे की जयंती मनाई गई. प्रतिमा का पूजन डॉ. नंदकिशोर ढवले के हाथों किया गया. इस अवसर पर नैक समन्वयक प्रा. डॉ.एम.एस.छागाणी, क्रीडा विभाग प्रमुख डॉ. सतीश मोदानी, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आकीब देशमुख, महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रा.रचना राठी मौजूद थे.

Back to top button