नेताजी सुभाष मंडल की आरती का मान मिला नितिन कदम को
पदाधिकारियों की उपस्थिति में की बाप्पा की महाआरती

अमरावती / दि.13- पिछले 85 सालों से स्थापित सुभाष गणेश मंडल की महाआरती का मान इस साल संकल्प संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी नितिन कदम को प्राप्त हुआ. सामाजिक एकता व सामाजिक सेवा व भगवान श्री गणेश की उपासना के लिए शहर का नेताजी सुभाष मंडल प्रसिद्ध है. यहां हर साल गणेश उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाता है. इस साल भी कोरोना नियमों का कडाई से पालन कर गणेश उत्सव का आयोजन किया गया.
इस साल गणेश मंडल में महाआरती का मान शहर के समाजसेवी तथा संकल्प संस्था अध्यक्ष नितिन कदम को प्राप्त हुआ. जिसमें उन्होंने मान्यवरों व मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में महाआरती की. इस समय मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश राजा, बाबा मिश्रा, दिनेश जयस्वाल, अंकुश सातपुते, मनपा गटनेता पार्षद चेतन पवार, किशोर चव्हाण, अंकुश सातपुते, चेतन ठाकुर, अमीत राजा, तन्मय जयस्वाल, चेतन सोनवणे, हर्ष सातपुते, कुणाल सातपुते, योगेश सोनकाबंले, शुभम गुप्ता, अनुपम गुप्ता, सुजल सोनकाबंले, प्रतीक फादंले, अर्थव फादंले, शुभम जैन, शुभम धोटे, पियुष सोनकाबंले, सुजल इंगोले, सारंग धवस, मिलिंद राजा, जय सोनकाबंले, आशीष मिश्रा, राजेश जाधव, गौरव जाधव, कृष्णा गुप्ता, तुषार बेनकार, देवांशु इंगोले, दादाराव सोलव, गौरव ठाकरे, सिद्धांत ठाकरे, बबलू गोंडाने चेतन शाह प्रमुख रुप से उपस्थित थे.