अमरावतीविदर्भ

ऑनलाईन शिक्षा में नेटवर्क की दिक्कत

शिवसेना ने सौंपा निवेदन

  • कंपनी को दंडित करने की मांग

अमरावती/दि.१२ – कोरोना संक्रमण के चलते इस समय सभी शालाएं व महाविद्यालय बंद है और ऑनलाईन कक्षाएं शुरू है, लेकिन ऐसी स्थिति में विविध सेल्युलर कंपनियों का नेटवर्क कमजोर रहने की वजह से विद्यार्थियों को ऑनलाईन शिक्षा प्राप्त करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. अत: सभी सेल्युलर कंपनियों को आवश्यक चेतावनी व समझाईश देने के साथ ही दंडित किया जाये. इस आशय की मांग को लेकर शिवसेना के उपशहर प्रमुख आशिष ठाकरे ने जिलाधीश के पास एक निवेदन सौंपा है.

सौंपे गये निवेदन में कहा गया है कि, नेटवर्क कंपनियों के टॉवर को तकनीकी दिक्कतों के चलते बंद रखा जा रहा है. जिसकी वजह से ऑनलाईन शिक्षा प्रभावित हो रही है. सभी सेल्युलर कंपनियों द्वारा तेज गतिवाली इंटरनेट सुविधा के विज्ञापन करते हुए नेटवर्क पैकेज के लिए दोगुने पैसे लिये जाते है, लेकिन इंटरनेट की स्पीड बेहद सुस्त व धीमी होती है. जिसकी शिकायत करने पर कस्टमर केयर की ओर से भी जरूरी प्रतिसाद नहीं मिलता है. ऐसे में सुस्त इंटरनेट की समस्या जस की तस बनी हुई है और इसकी वजह से विद्यार्थियों की ऑनलाईन शिक्षा प्रभावित हो रही है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि, प्रशासन द्वारा सभी सेल्युलर कंपनियों को जरूरी समझाईश देते हुए इंटरनेट सुविधा को चुस्त-दुरूस्त किया जाये. ज्ञापन सौंपते समय शिवसेना के संपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर, शिवम जवंजाल, अजिंक्य शेंडे, सागर बिजवे, ऋषिकेश वासनकर, राहुल जायले, गोवद जितनकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button