अमरावती

न्यूरो सर्जन डॉ. स्वरुप गांधी के सम्मानार्थ पुस्तिका का विमोचन

रिम्स हॉस्पिटल के राठी दंपति का उपक्रम

अमरावती/दि.22- अमरावती के बडनेरा रोड स्थित रिम्स हॉस्पिटल में हाल ही में न्यूरो सर्जन डॉ. स्वरुप गांधी के सम्मानार्थ उनके अब तक सफर तथा प्रमुख रुप से अपस्मार बीमारी की जानकारी देने वाली पुस्तिका का विमोचन किया गया. पुस्तिका का विमोचन डॉ. स्वरुप गांधी के माता-पिता, डॉ. नंदनी गांधी, डॉ. श्याम राठी व डॉ. कल्पना राठी के हाथों किया गया.
डॉ. स्वरुप गांधी ने एमबीबीएस नागपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज से किया तथा एमसीएसएच जयपुर के स्वामी मनसिंग मेडिकल कॉलेज से किया हैं. उन्होंने पिछले 2 साल में 1 हजार मरीजों का इलाज किया है और 350 सफल सर्जरी की है. डॉ. स्वरुप गांधी के पिता एमआर थे और उनका बेटा डॉक्टर हो ऐसा उनका सपना था. जो डॉ. स्वरुप गांधी ने सफल रुप से पूर्ण किया. आज वे अमरावती के विख्यात न्यूरो सर्जन में से एक है. इस कार्यक्रम में डॉ. श्याम राठी, डॉ. कल्पना राठी, डॉ. स्वरुप गांधी, डॉ. नंदनी गांधी, सोहन गांधी, शीला गांधी प्रमुख रुप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन हॉस्पिटल के प्रशासकीय अधिकारी डॉ. संतोष धामणकर ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. श्याम राठी व डॉ. कल्पना राठी ने किया. रिम्स परिवार के सभी विभाग के कर्मचारी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.

Back to top button