अमरावती

मुख्यमंत्री रहते विदर्भ में कभी मुंह नहीं दिखाया

विधायक रवि राणा का उद्धव ठाकरे पर प्रहार

अमरावती/दि.10- विदर्भ के किसानों को अतिवृष्टि होने के बाद तथा नागरिकों को कोरोना काल में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सहायता की आवश्यकता थी. लेकिन मुख्यमंत्री रहते वे किसान और जनता के लिए कुछ नहीं कर पाए अब क्या करेंगे. ऐसा सवाल रवि राणा ने पूर्व मुख्यमंंत्री उद्धव ठाकरे से किया है. सोशल मीडिया के माध्यम से रवि राणा ने उद्धव ठाकरे को आडे हाथों लेते हुए उन पर यह टिप्पणी की.
विधायक रवि राणा ने सोशल मीडिया पर वायरल किए वीडियो में कहा है कि कोरोनाकाल में महराष्ट्र राज्य की जनता त्रस्त थी. किसान अतिवृष्टि के कारण परेशान थे, लेकिन मुख्यमंत्री किसानों के खेतों तक नहीं पहुंचे. महाराष्ट्र को अनाथ छोडकर मातोश्री पर बैठे थे और अब वोटों की भीख मांगने के लिए बारिश के मेंढक की तरह विदर्भ में आए हैं. जो मुुख्यमंत्री रहते कुछ नहीं कर पाए वें 40 विधायक जाने के बाद क्या करेंगे. सत्ता गई, मंत्री पद गया, शिवसेना पार्टी जाने से अब कुछ शेष नहीं रहा. यह केवल हनुमान चालीसा का अपमान करने से हुआ. जो भगवान श्री राम और हनुमान का नहीं हो पाया, वही किसी के काम का नहीं, ऐसा भी रवि राणा ने कहा. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे रविवार की रात 9 बजे के दौरान अमरावती पहुंचे. इसके पूर्व विधायक रवि राणा ने यह टिप्पणी की.

Related Articles

Back to top button