अमरावतीमुख्य समाचार

कभी जाति, धर्म का झंडा नहीं लिया

ठाकरे पर बिफरे बच्चू

अमरावती/दि.14– अचलपुर के चार बार के विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने आज कहा कि, जाति और धर्म लगा दिया तो पार्टी को बढने, विस्तार को समय नहीं लगता. सहज बढोतरी और विस्तार होता है, सिर्फ भाषण देने से वोट नहीं मिलते. कडू फिलहाल शिंदे गट के साथ है. उन्होेंने यह भी कहा कि मनसे के 13 विधायकों को महाराष्ट्र भूल चुका हैं. मैं चार बार चुनाव जीता हूं, कभी जाति या धर्म का झंडा नहीं लिया. किसी नेता को भी नहीं बुलाया. वे धामणगांव रेलवे तहसील के पिंपलखुटा में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
कडू ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को टार्गेट किया. कडू ने कहा कि फेसबुक लाइव कर, मीठा-मीठा बोलकर वोट नहीं प्राप्त होते. बोल बच्चन से कुछ नहीं होता. कर्म, कर्तव्य आवश्यक हैं. मेहनत करनी पडती है. कडू ने कहा कि जिन्हें हाथ नहीं, पैर नहीं, आंखें नहीं, सुनाई नहीं आता ऐसे लोगों का संगठन बनाने बच्चू कडू पूरे महाराष्ट्र में घूमा. उनकी वेदना, पीडा विधानसभा में रखी. 350 केसेस उन पर दर्ज है. राज ठाकरे पर कितने मामले दर्ज है? उद्धव व आदित्य ठाकरे पर अपराध दर्ज है क्या? यह सवाल भी कडू ने उछाला.

Related Articles

Back to top button