इर्विन में 800 बेड का नया अस्पताल
विधायक सुलभा खोडके का रूग्ण सेवा सुदृढ और विस्तार का विजन
* डफरीन में 400 बेड के अस्पताल मेें शिफ्ट होगा इर्विन अमरावती/ दि. 14-जिला सामान्य अस्पताल की जगह पर 800 बिस्तरों का नया अस्पताल बनाया जायेगा. तब तक मौजूदा 400 बेड के दवाखाने को जिलास्त्री अस्पताल डफरीन परिसर में स्थानांतरित किया जायेगा. ऐसी जानकारी विधायक सुलभा खोडके ने आज दी. उन्होंने आज स्वास्थ्य प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अभियंता, अधिकारियों के साथ ऑन स्पॉट अवलोकन किया. श्रीमती खोडके जिले में स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ करने और बढाने का विजन लेकर काम कर रही है.
भवन जीर्ण, एक बेड पर दो पेशंट
जिला अस्पताल इर्विन की इमारत गत अनेक दशकों से रूग्णसेवा का भार संभाल रही है. फिलहाल इमारत जीर्ण हो गई है. फिलहाल 390 बेड्स उपलब्ध है. जिससे एक-एक बेड पर दो- दो रूग्णों को रखना पड रहा है. इसलिए इर्विन की बेड संख्या 400 बढा देने का प्रस्ताव विधायक सुलभा खोडके ने रखा हैं. उनके प्रस्ताव को मान्यता मिल गई है.
*मरीज डफरीन परिसर में होंगे शिफ्ट
खोडके ने जिले में रूग्ण सेवा का भार जिला अस्पताल पर बढते देखा हैं. जिससे 800 बेड के नये अस्पताल हेतु उन्होेने गत मार्च के विधानमंडल के बजट सत्र में मांग उठाई थी. फिर उन्होंने सतत फालोअप लिया. जिससे अस्पताल मंजूर हुआ है. जिला अस्पताल की वर्तमान इमारत को डिसमेंटल कर नया निर्माण होगा. तब तक रूग्णों की पर्यायी सुविधा स्त्री अस्पताल डफरीन मेें 400 बिस्तर के अस्पताल निर्माण से की जायेगी.
* सीएस को कहा प्रस्ताव तैयार करें
विधायक खोडके ने जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय से नियोजित प्रस्ताव तैयार करने तथा लोनिवि से उसका इस्टीमेट तैयार करने कहा है. शहर के तीनों बडे अस्पताल मध्य क्षेत्र में कार्यरत है. वहां वैद्यकीय सेवा और संसाधन का उपयोग शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल हेतु किया जा सकता है. पुरानी इमारत में जीएमसी आरंभ की जा सकती है. जो मेडिकल कॉलेज और विद्यार्थियों के लिए सुविधाजनक होगा. बैठक में राकांपा में प्रदेश उपाध्यक्ष और विधानमंडल संयोजक संजय खोडके, सीएस डॉ. दिलीप सौंदले, डॉ. अरूण सालुंके, डॉ. मंगेश मेंढे, डॉ. विनोद पवार, लोनिवि अधीक्षक तलत खान , अभियंता रूपा राउल गिरासे, तुषार काले, श्रीकृष्ण गोमकाले, शाखा अभियंता एन प्रकाश रेड्डी, कनिष्ठ अभियंता पीआर गोधे, जिला अस्पताल के कनिष्ठ लिपिक राजू सानप, स्त्री अस्पताल की स्मिता नंदा गवली, सहायक अधीक्षक रविंद्र तुरे, कनिष्ठ लिपिक तुलजागिर गिरी, रविंद्र मेटकर, नितिन बोरकर, स्वाति चांदोरे, वंदना चव्हाण, पल्लवी बोबडे, जया सौदागरे, कल्पना टवलारे, पदमा खंडाते उपस्थित थे.