अमरावती/प्रतिनिधि/दि.४ – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के अंतर्गत आने वाले ३९४ महाविद्यालयों के शैक्षणिक कैलेंडर को विद्यापीठ द्बारा स्विकृति प्रदान कर दी गई है. ३० जुलाई को ऑनलाइन द्बारा ली गई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस कैलेंडर में विद्यार्थियों के प्रवेश से लेकर परीक्षा परिणाम तक दर्शाया जाएगा. १२ वीं के परिणाम आने के पश्चात अब विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश के लिए संघर्ष करना पड रहा है. जिसके लिए विद्या विभाग के प्रमुख मंगेश वरखडे के मार्गदर्शन में ऑनलाइन बुलाई गई बैठक में इस निर्णय को अनुमति प्रदान कर दी गई है. कुलसचिव तुषार देशमुख ने संस्थाओं के प्राचार्य व पदाधिकारियों को यह जानकारी पहुंचायी है. ३० अगस्त तक लॉकडाउन रहने के पश्चात भी महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश दिया जाएगा. विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान न हो, इस उद्देश्य को लेकर ऑफलाइन तथा ऑनलाइन मार्गदर्शन भी किया जाएगा. इस नये कैलेंडर में महापुरुषों की जयंती, पुण्यतिथी, त्यौहार, शनिवार और रविवार का उल्लेख नहीं होगा.