2,810 किसानों को दिए नये कृषि पंप कनेक्शन
जमा हुई कृषि आकस्मिक निधि से वसुली वहां विकास उपक्रम की शुरुआत
अमरावती/दि.9 – कृषि पंप बिजली ग्राहक किसानों के विकास हेतु राज्य शासन द्वारा शुरु किए गए कृषि पंप नियोजन 2020 अंतर्गत अमरावती परिमंडल के 2 हजार 810 किसानों को नये कृषि पंप बिजली कनेक्शन दिए गए हैं.
राज्य के ऊर्जामंत्री डॉ. नितीन राऊत के मार्गदर्शननुसार चलाये गए जाने वाले महाकृषि ऊर्जा अभियान के माध्यम से अमरावती परिमंडल अंतर्गत अब तक कृषि पंप के बकाया बिजली बिल के 34 करोड़ 92 लाख रुपए की वसुली की गई है. एक गांव एक दिन, ग्राहक सम्मेलन, चावड़ी बैठकें, बिजली देयक दुरुस्ती आदि विविध उपक्रमों द्वारा कृषिपंप धारक किसानों को बिजली बिल बकाया मुक्त अभिायन में सहभागी किया गया. अमरावती परिमंडल के 2 लाख 57 हजार 733 किसानों की ओर 2785 करोड़ 25 लाख रुपए बकाया थे. इनमें से ब्याज व जुर्माना माफ करने के साथ ही महावितरण के निर्लेखन व बिजली देयक दुरुस्ती समायोजन में छूट द्वारा अब 1690 करोड़ 79 लाख रपए सुधारित बकाया है. महाकृषि ऊर्जा अभियान में सहभागी हुए 45 हजार 504 किसानों 147 करोड़ 53 लाख रुपए की छूट मिली है.
जमा हुए बिजली बिल से 33 प्रतिशत रकम ग्रामपंचायत अंतर्गत व 33 प्रतिशत रकम जिले अंतर्गत कृषि आकस्मिक निधि के रुप में इस्तेमाल की जा रही है. इस निधि से नये बिजली कनेक्शन देने के साथ ही बिजली की सुविधा सक्षम करने हेतु काम किए जा रहे हैं. इन निधि द्वारा अमरावती जिले के 1791 शेष किसानों को बिजली कनेक्शन दिए गए हैं. वहीं यवतमाल जिले के 1019 किसानों को बिजली कनेक्शन दिए गए हैं. इस योजना अंतर्गत जमा हुए कृषि आकस्मिक निधि से अपने गांव की बिजली यंत्रणा का विकास करने के लिए अवसर है. इसलिए जिन किसानों ने अब तक बकाया भरा नहीं उन्हें महावितरण को सहयोग करने का आवाहन महावितरण की ओर से किया गया है.
- किसानों को बकाया मुक्त करने वाले कृषि नियोजन 2020 इस ऐतिहासिक योजना में सहभागी होकर अपनी ग्रामपंचायत अंतर्गत विद्युत यंत्रणा सक्षम करने की दृष्टि से कृषि पंप का बिजली बिल पूरा भरे व चालू बिजली बिल नियमित भरें.
– पुष्पा चव्हाण, मुख्य अभियंता. महावितरण अमरावती परिमंडल